Q. राजस्थान के किस जिले में रन का बाहुल्य है?
Answer: जैसलमेर
Notes: थार मरूस्थल में बालुका स्तूपों के बीच में कहीं-कहीं निम्न भूमि मिलती है जिसमें वर्षा का जल भर जाने से अस्थायी झीलों का निर्माण हो जाता है, इन्हे रन या टाट कहा जाता है 
राजस्थान के  दो जिलों में ‘रन’ का बाहुल्य है - जैसलमेर व जोधपुर में।