Q. मौर्य काल के दौरान निम्नलिखित में से किसे कृषि अधीक्षक कहा जाता था? Answer:
सीताध्यक्ष
Notes: मौर्य काल में अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों से लोग, दास और युद्ध बंदियों को इन नई बस्तियों में लाया जाता था ताकि वे खेतों में काम कर सकें। ये गाँव विशेष रूप से राजा के होते थे और इनकी देखभाल के लिए सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी जिन्हें सीताध्यक्ष कहा जाता था, नियुक्त किए जाते थे।