Q. मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ किन जिलों में विस्तृत हैं?
Answer: कोटा, झालावाड
Notes: मुकुंदरा पहाड़ियाँ – कोटा व झालावाड़ के बीच स्थित इस भू-भाग का ढ़ाल दक्षिण से उत्तर की ओर है, अतः चम्बल नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है। मालखेत की पहाड़ियाँ – सीकर जिले की पहाड़ियों का स्थानीय नाम। चील (Eagle) का टीला नामक पहाड़ी – यह पहाड़ी जयपुर में स्थित है इस पहाड़ी पर जयगढ़ दुर्ग निर्मित है।