Q. बाबरनामा किस भाषा में लिखा गया था? Answer:
चगताई तुर्की
Notes: बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा लिखी, जिसे तुज़्क-ए-बाबरी भी कहा जाता है। मुगल साम्राज्य में बाबर और जहांगीर ही ऐसे दो सम्राट थे जिन्होंने अपनी आत्मकथा लिखी। बाबरनामा इस्लामिक दुनिया की पहली सच्ची आत्मकथा मानी जाती है।