Q. प्लासी का युद्ध कब हुआ था? Answer:
23 जून 1757
Notes: प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 को लड़ा गया था। साजिश के कारण बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना ने हरा दिया। इस घटना ने भारत से ब्रिटेन की ओर धन के प्रवाह की शुरुआत कर दी।