Q. पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई? Answer:
1556
Notes: 5 नवंबर 1556 को पानीपत की दूसरी लड़ाई मुगल शासक जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर की सेना और दिल्ली के हिंदू शासक सम्राट हेम चंद्र विक्रमादित्य (हेमू) की सेना के बीच हुई थी। इस युद्ध में मुगलों की जीत के बाद उत्तर भारत में हेमू द्वारा स्थापित 'हिंदू राज' समाप्त हो गया।