Q. निम्नलिखित में से कौन सा काल देवपाल के शासन से संबंधित है? Answer:
810-850 ई.
Notes: 810 से 850 ई. का काल देवपाल के शासन से संबंधित है। देवपाल ने अपने साम्राज्य का विस्तार करके प्राग्ज्योतिषपुर या कामरूप (असम), उड़ीसा (उत्कल) के कुछ हिस्से और आधुनिक नेपाल राज्य को शामिल किया।