Q. निम्नलिखित में से किस राजा ने अंतिम मौर्य राजा बृहद्रथ की हत्या की थी? Answer:
पुष्यमित्र शुंग
Notes: बृहद्रथ एक कमजोर शासक थे और उनके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने मौर्य सेना की ताकत दिखाने के लिए बृहद्रथ के सामने पूरी मौर्य सेना का प्रदर्शन करते हुए उनकी हत्या कर दी। यह मौर्य वंश का अंत था। पुष्यमित्र शुंग ने लगभग 185-183 ईसा पूर्व में शुंग वंश की स्थापना की।