Q. त्रिगर्त रियासत का क्षेत्र निम्न में से किन नदियों के बीच स्थित था?
Answer: रावी और सतलुज
Notes: त्रिगर्त रियासत का क्षेत्र रावी और सतलुज नदी के बीच स्थित था| त्रिगर्त के नाम से प्रसिद्ध कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की प्राचीनतम रियासत है| त्रिगर्त रियासत की स्थापना महाभारत काल में राजा सुशर्मा ने की थी|