Q. तीजो कुरियो आठवों काल कहावत का संबंध किससे है?
Answer: अकाल से
Notes: तीजो कुरियो आठवों काल कहावत का संबंध अकाल से है| इस कहावत में कुरियो का अभिप्राय अर्द्ध-अकाल से है जिसका मतलब है कि हर तीसरे साल अर्द्ध-अकाल (कुरियो ) और हर आठ साल में एक बार भीषण अकाल पड़ता है