Q. तिलक स्वराज्य फण्ड की स्थापना किस आन्दोलन की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गयी थी?
Answer: असहयोग आन्दोलन
Notes: तिलक स्वराज फण्ड की स्थापना महात्मा गाँधी ने की थी, इस फण्ड की स्थापना बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु के एक वर्ष बाद की गयी थी।