Q. चन्दन नलकूप जिसे थार का घड़ा कहा जाता है, राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Answer:
जैसलमेर
Notes: चन्दन नलकूप जिसे थार का घड़ा कहा जाता है, चन्दन नलकूप राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांदन गाँव में स्थित है| भारत में थार मारूस्थल का 90 फीसदी हिस्सा राजस्थान में ही स्थित है, बाकी का कुछ भाग हरियाणा, पंजाब और गुजरात में है। पाकिस्तान में थार मारूस्थल सिंध और पंजाब राज्य में फैला हुआ है।