Q. खानवा का युद्ध किस वर्ष हुआ था? Answer:
1527 ई.
Notes: 1527 ई. में पिलीखर नदी के तट पर मेवाड़ के राणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) और बाबर के बीच खानवा का युद्ध हुआ था। इस युद्ध में बाबर ने राणा सांगा को हराया और इस निर्णायक जीत से भारत में मुगलों की सत्ता मजबूत हुई।