Q. किस शासक की मृत्यु पर औरंगजेब ने कहा था कि आज कुफ्र (धर्म विरोध) का दरवाजा टूट गया है?
Answer: महाराजा जसवंतसिंह
Notes: महाराजा जसवंतसिंह की मृत्यु पर औरंगजेब ने कहा था कि आज कुफ्र (धर्म विरोध) का दरवाजा टूट गया है| महाराजा जसवंतसिंह मारवाड़ के शासक थे| जसवंतसिंह राठौड़ राजपूत थे| इन्होनें सिद्धान्त-बोध, आनन्दविलास तथा भाषाभूषण नामक ग्रंथों की रचना की थी| जसवंतसिंह का हृदय हिंदुत्व के प्रेम से परिपूर्ण था और उसके सदुद्योग और निरुद्योग से भी हिंदू राजाओं को पर्याप्त सहायता मिली। औरंगजेब भी इस बात स अपरिति न था। यह प्रसिद्ध है कि उसके मरने पर बादशाह ने कहा था, आज कुफ्र का दरवाजा टूट गया। जसंवतसिंह के लिये हिंदूमात्र के हृदय में सम्मान था और इसी कारण जब औरंगजेब ने उसकी मृत्यु के बाद जोधपुर को हथियाने और कुमारों को मुसलमान बनाने का प्रयत्न किया तो समस्त राजस्थान में विद्वेषाग्नि भड़क उठी और राजपूत युद्ध का आरंभ हुआ|