कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल)
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) श्रेणी में ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड और ग्रीन वर्ल्ड एंबेसडर का खिताब मिला। यह पुरस्कार थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के माध्यम से सीआईएल के उत्कृष्ट CSR कार्य को मान्यता देता है जो 600 से अधिक थैलेसीमिया रोगियों को स्टेम सेल या बोन मैरो ट्रांसप्लांट्स (BMT) के जरिए उपचार प्रदान करता है। 2017 में शुरू हुआ यह भारत में थैलेसीमिया उपचार के लिए किसी PSU का पहला CSR प्रोजेक्ट था। इस योजना के तहत प्रति रोगी ₹10 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस पहल के लिए सीआईएल भारत के 17 प्रमुख अस्पतालों के साथ साझेदारी करता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी