Q. कंप्यूटर तब बूट नहीं कर सकता जब उसमें निम्न में से कौन सा मौजूद न हो?
Answer: ऑपरेटिंग सिस्टम
Notes: ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर पर चलने वाला सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है। यह कंप्यूटर की मेमोरी और प्रोसेस को प्रबंधित करता है और इसके सभी सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर को नियंत्रित करता है।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।