“We are Displaced : My Journey and Stories from Refugee Girl Around the World” नामक पुस्तक की लेखिका कौन हैं?

पाकिस्तान एक्टिविस्ट व नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़जई “We are Displaced : My Journey and Stories from Refugee Girl Around the World” नामक पुस्तक की लेखिका हैं। इस पुस्तक में मलाला ने विश्व भर में शरणार्थी लड़कियों की अद्भुत कहानियों का विवरण किया है। यह कहानियां मलाला के यात्राओं के दौरान उनके अनुभव पर आधारित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *