IMD विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत का स्थान कौन सा है?

उत्तर  – 43वां

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन विकास संस्थान (IMD) ने विश्व प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019 जारी की, भारत इस सूची में 43वें स्थान पर पहुँच गया है।

मुख्य बिंदु

  • इस वर्ष भारत एक पायदान की बढ़त के साथ 43वें स्थान पर पहुँच गया है, 2018 में भारत इस रैंकिंग में 44वें स्थान पर था, जबकि 2017 में भारत इस रैंकिंग में 45वें स्थान पर था। 2016 में भारत इस रैंकिंग में 41वें स्थान पर था। भारत की रैंकिंग में सुधार देश की मज़बूत आर्थिक विकास दर, विशाल कार्यबल तथा वृहत बाज़ार के कारण हुआ है।
  • इस रैंकिंग में सिंगापुर पहले स्थान पर है। सिंगापुर हांगकांग और अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंचा है। सिंगापुर पिछले नौ वर्षों में पहली बार प्रथम स्थान पर पहुंचा है। 2018 में सिंगापुर तीसरे स्थान पर था।
  •  इस रैंकिंग में अमेरिका तीसरे स्थान है। पिछले वर्ष की भाँती इस वर्ष भी हांगकांग दूसरे स्थान पर है। हांगकांग का दूसरा स्थान नर्म कर प्रणाली, व्यापार के अनुकूल माहौल इत्यादि के कारण है।
  • इस रैंकिंग में एशियाई-प्रशांत क्षेत्र के 14 में से 11 देशों की रैंकिंग में सुधार हुआ है अथवा वे अपने पुराने रैंक पर कायम है।
  • इस रैंकिंग में सऊदी अरब ने सबसे अधिक सुधार किया है। 2018 में सऊदी अरब 26वें स्थान पर था।

IMD विश्व प्रतिस्पर्धा रैंकिंग

इस रैंकिंग की शुरुआत 1989 में हुई थी। इस 235 सूचकों के आधार पर 63 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की जाती है। इस रैंकिंग को बेरोज़गारी डाटा, जीडीपी डाटा, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर सरकार का व्यय, वैश्वीकरण तथा भ्रष्टाचार जैसे सूचकों के आधार पर देशों का मूल्यांकन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *