GLOF: भौगोलिक परिघटना

GLOF या (glacial lake outburst flooding) ग्लेशियल झील में टूटन की वजह से आई बाढ़ है। ग्लेशियर खिसकने पर झील में पानी केवल बोल्डर और तलछट द्वारा जाता है। यदि झील में पानी ज्यादा हो जाता है तो भारी मात्रा में पानी नीचे की ओर बहता ये पानी रास्ते में चट्टानों और मलवे को ले जाते था। इसके परिणामस्वरूप डाउनस्ट्रीम बस्तियों में बड़े पैमाने पर विनाश और जलविद्युत बांध जैसी बुनियादी सुविधाएं को काफी नुकसान पहुंचता है। उत्तराखंड में हाल ही में आई बाढ़ के पीछे GLOF का कारण होने का संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *