हाल ही में किस देश में विश्व का पहला मलेरिया का टीका लांच किया गया?

उत्तर  – मलावी

25 अप्रैल को अफ्रीकी देश मलावी विश्व में पहले मलेरिया टीके को लांच किया गया। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मलेरिया के कारण प्रतिवर्ष अफ्रीका और एशिया में लाखों लोग मारे जाते हैं।

मलेरिया का टीका

  • मलेरिया के इस टीके का नाम मोस्कीरिक्स रखा गया है, इसे ब्रिटिश फार्मास्यूटिकल कंपनी ग्लाक्सोस्मिथक्लाइन द्वारा PATH मलेरिया वैक्सीन इनिशिएटिव के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
  • इस टीके की चार डोज़ लगातार निश्चित समय के अंतरान के बाद रोगी को दी जानी होती हैं।
  • हालाँकि यह टीका भी पूरी तरह से मलेरिया के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता है, परन्तु यह अब तक का सबसे प्रभावशाली टीका है।
  • पायलट टेस्ट के दौरान दो वर्ष से कम के 1,20,000 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस पायलट टेस्ट के दौरान टीके की प्रभावशीलता का अध्ययन किया जायेगा।
  • मलेरिया एनोफील्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है, 2017 में मलेरिया के कारण 4,35,000 लोगों की मौत हुई थी, इसमें अधिकतर मृतक अफ्रीका में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *