हाल ही में “ऑपरेशन थर्स्ट” किस संगठन द्वारा लांच किया गया?
उत्तर – RPF
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हाल ही में ऑपरेशन थर्स्ट लांच किया, इसका उद्देश्य अनाधिकृत रूप से पैकेज्ड पेयजल के बिक्री पर रोक लगाना है थी। इस ऑपरेशन को 8 और 9 जुलाई को चलाया गया, इस दौरान दोषियों भर जुर्माना लगाया गया तथा कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
ऑपरेशन थर्स्ट
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दिल्ली से इस ऑपरेशन को शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत 1371 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 69,294 पानी की बोतलों को RPF द्वारा ज़ब्त किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान दोषियों से 6,80,855 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force)
RPF की स्थापना रेलवे यात्रियो, यात्री क्षेत्र तथा भारतीय रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए की गयी है। RPF केन्द्रीय रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। RPF को गिरफ्तार, छान-बीन तथा आपराधिक मुकद्दमा चलाने का अधिकार प्राप्त है। RPF की स्थापना 27 जुलाई, 1984 को की गयी थी।