‘विश्व भविष्य उर्जा शिखर सम्मेलन 2020’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

उत्तर – अबू धाबी

अबू धाबी में विश्व भविष्य उर्जा शिखर सम्मेलन शुरू हुआ, यह शिखर सम्मलेन चार दिन तक चलेगा।
इस शिखर सम्मेलन में 170 देशों से 33,500 लोग हिस्सा लेंगे। इस इवेंट की थीम ‘Rethinking Global Consumption, Production and Investment’ है। इस शिखर सम्मेलन के साथ-साथ CLIX (Climate Innovations Exchange) का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस शिखर सम्मेलन में उर्जा, जल, सौर उर्जा, कचरा तथा स्मार्ट सिटीज पर चर्चा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *