किस दूरसंचार कंपनी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए “माय सर्किल” नामक एप्प लांच की है?

उत्तर – एयरटेल
भारती एयरटेल ने फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (FLO) के साथ मिलकर “माय सर्किल” नामक एप्प लांच की है, इसका उद्देश्य संकट के समय महिलाओं की सहायता करना है।
माय सर्किल एप्प
• इस एप्प के द्वारा महिलाएं संकट की स्थिति में अपने परिवार के 5 सदस्यों अथवा दोस्तों को SOS अलर्ट भेज सकती हैं। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु,मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उर्दू, असमिया, ओड़िया तथा गुजराती में उपलब्ध होगी।
• संकट की स्थिति में महिला एप्प में SOS प्रांप्ट को दबाकर SOS अलर्ट भेज सकती है।
• इस अलर्ट को iOS पर वौइस् कमांड के द्वारा भी भेजा जा सकता है।
• SOS अलर्ट में यूजर की लोकेशन SME के द्वारा पांच चुने हुए कॉन्टेक्ट्स को भेजी जायेगी तथा उन्हें तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कहा जायेगा।
• इस SOS सन्देश में दिए गये लिंक के द्वारा यूजर की लोकेशन को यूजर के परिवार के सदस्यों अथवा दोस्तों द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।
• यह एप्प एयरटेल के अलावा अन्य दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाले फ़ोन पर भी काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *