‘एयरपोर्ट कोड्स वॉल’ किसे कहते है?

विलियम्सबर्ग (ब्रूकलीन) की एक विशाल इमारत पर संकेतक बनवाए गए हैं इन्हें ‘एयरपोर्ट कोड्स वॉल’ कहां जाता है| यह अमेरिकी एयरलाइनडेल्टा ने दूसरे देशों में जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए बनवाये है| इसमें बताया गया है कि एफिल टावर, लंदन के लाल रंग वाले टेलीफोन बूथ या पीसा की झूलती मीनार को किस तरह समझें। इन सभी के एयरपोर्ट एवं महत्वपूर्ण जगहों की जानकारी कोड्स के माध्यम से उन्होंने इस कोट्स वॉल पर दी गई है। यह कोडिंग डेल्टा के ‘न्यूयॉर्क इज़ गो’ प्रचार का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *