आठवीं भारत-म्यांमार समन्वित गश्त का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?

उत्तर – पोर्ट ब्लेयर

भारत और म्यांमार के बीच समन्वयित गश्त (IMCOR) 20 मई, 2019 को शुरू हो गयी, यह गश्त 28 मई, 2019 को समाप्त होगी।

मुख्य बिंदु

इस समन्वयित गश्त (CORPAT) का क्रियान्वयन भारतीय नौसेना तथा म्यांमार नौसेना द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आतंकवाद, मानव तस्करी, अवैध शिकार, मादक पदार्थों की तस्करी तथा अन्य अवैध कार्यों पर रोक लगाना है। इस CORPAT श्रृंखला का आरम्भ मार्च, 2013 में हुआ था। इससे समुद्री इंटरओपेराबिलिटी के क्षेत्र में दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी समझ में वृद्धि हुई है।

IMCOR 2019

इस गश्त के उद्घाटन समारोह के लिए म्यांमार के नौसैनिक पोत UMS किंग ताबिनश्विती (773) तथा UMS इनले (OPV-54) अंडमान व निकोबार कमांड के पोर्ट ब्लेयर में 20 मई, 2019 को पहुंचे थे। भारत की ओर से इस गश्त में आईएनएस सरयू नामक पोत हिस्सा लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *