आज मनाई जा रही है गुरु तेग बहादुर जयंती (Guru Tegh Bahadur Jayanti)
आज गुरु तेग बहादुर की जयंती मनाई जा रही है, यह उनका 400वां प्रकाश पर्व है। इस दिवस पर देश भर में सिख समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हालांकि इस बार कोरोनावायरस की स्थिति के चलते उत्सव काफी सीमित है।
गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur)
गुरु तेग बहादुर सिक्खों के 9वें गुरु थे। उनका जन्म वर्ष 1621 में अमृतसर में हुआ था। उनके पिताजी गुरु हरगोबिन्द और माताजी नानकी थीं। उनके पिताजी गुरु हरगोबिन्द सिक्खों के 6वें गुरु थे।
मुग़ल शासक औरंगजेब ने 1675 गुरु तेग बहादुर को मृत्युदंड की सजा दी थी। दरअसल गुरु तेग बहादुर ने मुगलों के धार्मिक उत्पीडन से कश्मीरी हिन्दुओं की रक्षा कि थी। दिल्ली में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब गुरु तेग बहादुर की मृत्यु और अंतिम संस्कार से सम्बंधित है।