मगैलन अंतरिक्ष यान शुक्र पर कब गया था?

मगैलन अंतरिक्ष यान शुक्र पर 10 अगस्त 1990 में गया था| अंतरिक्ष यान को शुक्र तक पहुँचने के लिए 15 महीने का समय लगा था| शुक्र पर उतरते ही कुछ देर तक के लिए उसका संपर्क कैलिफोर्निया स्थित संचालन केंद्र से टूट गया था। वैज्ञानिकों को उम्मीद थी कि मगैलन पृथ्वी से सबसे नजदीक मौजूद गृह के बारे में बहुत से रहस्य उजागर कर सकेगा। हालांकि ये भी माना जा रहा था कि शुक्र पर जीवन के कोई संकेत नहीं है, क्योंकि उसके वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड भरी हुई है। उसे घेरे रखनेवाला पीला बादल सलफ्यूरिक एसिड है और सतह इतनी गर्म है कि सीसे को पिघला दे। वैज्ञानिक ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि कहीं तापमान इतना ज्यादा होने की वजह ग्लोबल वार्मिंग तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *