बेंजीन क्या है?
बेंजीन एक हाइड्रोकार्बन है, जिसका अणुसूत्र C6H6 है। बेंजीन का अणु 6 कार्बन परमाणुओं से बना होता है जो एक छल्ले की तरह जुड़े होते हैं तथा प्रत्येक कार्बन परमाणु से एक हाइड्रोजन परमाणु जुड़ा होता है। यह पेट्रोलियम (क्रूड ऑयल) में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। बेंजीन रंगहीन, मीठी गन्थ वाला, अत्यन्त ज्वलनशील द्रव है। इसका उपयोग एथिलबेंजीन्न और क्यूमीन (cumene) आदि भारी मात्रा में उत्पादित रसायनों के निर्माण में होता है।