उदारीकृत MSME AEO पैकेज

CBIC द्वारा शुरु की गई लिबरलाइज्ड MSME एईओ पैकेज योजना एक स्वैच्छिक अनुपालन कार्यक्रम है जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में मान्यता प्राप्त हितधारकों जैसे आयातकों, निर्यातकों, लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर, कस्टोडियन इत्यादि के लिए तेजी से प्रचलित सीमा शुल्क निकासी को सक्षम बनाता है, इसके तहत Authorised Economic Operators (AEOs) को आयातित कंटेनरों की डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी, उनके निर्यात कंटेनरों के डायरेक्ट पोर्ट एंट्री, बैंक खातों से छूट आदि की सुविधा का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *