Wildlife Trade Monitoring Network “TRAFFIC” का मुख्यालय कहाँ पर है?

उत्तर – कैंब्रिज (यूनाइटेड किंगडम)

Wildlife Trade Monitoring Network “TRAFFIC” ने हाल ही में ‘Skin and Bones Unresolved: An Analysis of Tiger Seizures from 2000-2018’ नामक रिपोर्ट जारी की है। इस विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2000 से बाघ तथा इनके अंगो की तस्करी में भारत अव्वल है। बाघ की खाल तथा हड्डियों के अलावा कई मामलों में जिंदा बाघ के अवैध व्यापार के मामले भी सामने आये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 19 वर्षों में 32 देशों में 2,359 बाघ तथा बाघ के अंग ज़ब्त किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *