किस भारतीय ने अमेरिका में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता?

उत्तर – सुदर्शन पटनायक

भारत के सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने हाल ही में अमेरिका में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता। यह पुरस्कार उन्हें “स्टॉप प्लास्टिक पोल्यूशन, सेव आवर ओशन” नामक कलाकृति के लिए प्रदान किया गया। यह कलाकृति उन्होंने बोस्टन में 019 Revere Beach International Sand Sculpting Festival के दौरान बनायीं थी। सुदर्शन पटनायक भारत तथा एशिया से एकमात्र प्रतिभागी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *